जौनपुर जिले के बेटी किया सर गर्व से ऊंचा, एशियन गेम्स में दिलाया रजत पदक

Dharmendra Seth
जौनपुर,जिले। के रामपुर ब्लॉक अंतर्गत सुल्तानपुर पट्टी जियरामऊ गांव निवासी ऐश्वर्या मिश्रा सुपुत्री कैलाशनाथ मिश्रा की बिटिया ने जिले को गौरवांवित करते हुए एशियन गेम्स में रजत पदक जीत कर ,कद बड़ा कर दिया। बेटी ने जिले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ख्यात दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।