हमारे घर में एक ही सीध में तीन दरवाज़े है । क्या ये ठीक है ?

आज का वास्तु टिप
प्रश्न -हमारे घर में एक ही सीध में तीन दरवाज़े है । क्या ये ठीक है ।
उत्तर -वास्तु एवं फ़ेंगशुई के अनुसार एक सीध में तीन दरवाज़े शुभ नहीं होते । ऐसे में ऊर्जा का बहाव बना रहता है । तथा ऊर्जा बाहर निकल जाती है
ऐसे में बरकत नहीं होती । धन टिकता नहीं है ।
यदि संभव हो तो एक दरवाज़ा बंद कर दें
बीच के दरवाज़े पर पर्दा लगा दें
किसी एक दरवाज़े पर विंड चाइम लटका दें
यथा संभव एक दरवाज़ा बंद रखें
Acharya Mukull Rastogi
9837634984