सुनसान जंगल नुमा रास्ते से आने जाने को मजबूर राहगीर

सुनसान जंगल नुमा रास्ते से आने जाने को मजबूर राहगीर
न सुरक्षा का इंतजाम न प्रकाश की ब्यवस्था, भय के साये में राहगीर
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा पिसौर पुल के पास स्थित श्री बावन गाँव डीह बाडू बीर बाबा धाम आगमन पैलेस के आगे उत्तर दिशा के तरफ व फुलवरिया पाँच नम्बर गेट-कोटवा रोड पर सुनसान जंगल नुमा रास्ते से बगैर प्रकाश व सुरक्षा ब्यवस्था को आने जाने को मजबूर राहगीर,राहगीरों में किसी अनहोनी का भय ब्याप्त।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोहता थाना क्षेत्र के उपरोक्त दोनो सुनसान जंगल नुमा रास्ते पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल पुलिस सुरक्षा व प्रकाश का ब्यवस्था कराकर भय के साये से गुजर रहे राहगीरों का समस्या समाधान कराने का कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है।विदित हो कि बदमाश,लुटेरे ऐसे ही ही सुनसान प्रकाश विहीन जगहों को तलाशते है और पहले से घात लगाकर बैठे रहते है कोई भी राहगीर/महिला/पुरुष अगर रात के समय आते है तो वह लोग उस पर हमला कर लूट पाट छिनैती कर तीस चालीस फिट नीचे दोनो तरफ हुए गड्ढे में धकेलकर भाग निकलते है और पीड़ित द्वारा अगर पुलिस को सूचना दी जाती है तो वहाँ कोई सुरक्षा ब्यवस्था व प्रकाश सीसीटीवी नही रहने के कारण जाँच केवल कागजो तक ही सीमित रह जाती है पीड़ित थाने व चौकी का चक्कर लगाते लगाते थक हार अपने घर बैठ जाता है।वाराणसी के डीएम एस राज लिंगम व पुलिस आयुक्त वाराणसी मुथा अशोक जैन,ज्वाइंट सीपी डॉक्टर के एजिलरसन,एडिशनल सीपी एस चनप्पा जी तत्काल इस समस्या का संज्ञान लेकर समाधान कर वाराणसी पुलिस सदैव सेवा में तत्तपर के नारे को चरितार्थ कर जनता जनार्दन व राहगीरों को एक सन्देश देने का कार्य करे इसी के तहत ध्यान आकृष्ट कराने का कार्य किया गया है।