लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में अस्पतालकर्मी की हत्या, मामूली विवाद में सहकर्मियों ने पीट कर मार डाला

*लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में अस्पतालकर्मी की हत्या, मामूली विवाद में सहकर्मियों ने पीट कर मार डाला
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस की तमाम कवायद और दावों के बावजूद बदमाश बेखौफ वारदात कर रहे हैं. चिनहट थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद एक बार फिर पुलिस के इकबाल को चुनौती मिली है. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्थित अपट्रान पुलिस चौकी के करीब समर्पण अस्पताल के पास बाराबंकी निवासी सुशील यादव (32) खून से लथपथ मिला था. क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस की छानबीन में पता चला कि अस्पताल की कैंटीन में हुए आपसी झगड़े में सुशील बुरी तरह जख्मी हो गया था. आरोपी सुशील को सड़क पर ही छोड़ कर भाग गए थे. जिसके बाद सुशील को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. सुशील यादव के बड़े भाई ने अस्पताल में ही काम करने वाले दो सहकार्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इनमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
इंस्पेक्टर आलोक राय ने बताया कि सुशील समर्पण अस्पताल की कैंटीन में ही काम करता था. वहीं उसके सहकर्मी सुभाष यादव से झगड़ा हो गया था. जिसमें सुभाष ने अपने अन्य साथियों के साथ सुशील को बुरी तरह मारा और अस्पताल के बाहर सड़क पर छोड़ कर चले गए. मारपीट के पीछे नशे को लेकर विवाद बताया जा रहा है. पुलिस उपायुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि समर्पण अस्पताल की कैंटीन में सुशील और सुभाष काम करते थे. 17 अक्टूबर की रात में आपसी विवाद के चलते मारपीट में सुशील गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया था. जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी सुभाष की गिरफ्तारी कर ली गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.