बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल बीबीपुर आजमगढ़ में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए विविध धार्मिक कार्यक्रम

बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल बीबीपुर आजमगढ़ में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए विविध धार्मिक कार्यक्रम
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय आजमगढ़
नवरात्रि दिवस के शुभ अवसर पर बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल बीबीपुर (कदीम) आजमगढ़ में बच्चों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम गरबा, डांडिया और बंगाली नृत्य के साथ साथ महिषासुर वध और राम और रावण का युद्ध प्रस्तुत किया गया ।
इस कार्यक्रम में नारी शक्ति संस्थान की सचिव डॉक्टर पूनम तिवारी जी, समाज सेवी एवं वरिष्ठ किसान आनंद राय तथा वरिष्ठ समाजसेवी अशोक राय जी ,डॉ डीपी तिवारी सहित बच्चों की माताएं और बहने उपस्थित थी अतिथि द्वारा बच्चों को इस विशेष दिवस के बारे में बताते हुए असत्य पर सत्य की जीत, अधर्म पर धर्म की विजय को बताया गया बाद में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दिव्या राय एवं समस्त शिक्षक द्वारा सबका स्वागत किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रदीप राय द्वारा सबका आभार प्रकट किया गया्।