06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

कृष्णा नर्सिंग कॉलेज में नशा मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन शैली विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई

0
IMG-20231022-WA0300

कृष्णा नर्सिंग कॉलेज में नशा मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन शैली विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई

डा हरेन्द्र देव सिंह,डा उत्तम कुमार गुप्ता व डा मधुशारदा जी रहे प्रमुख वक्ता

आइडियल इंडिया न्यूज़
डा आर पी विश्वकर्मा जौनपुर

 

शनिवार देर शाम कृष्णा नर्सिंग कॉलेज में लायंस इंटरनेशनल, कृष्ण अंजलि सेवा ट्रस्ट एवं जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब द्वारा नशा मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन शैली विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसको संबोधित करते हुए वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह ने नशा एवं अनियमित जीवन शैली के कारण स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने कहा की नशा आज युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है जो एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि नशा को एक बीमारी की तरह ही लेना चाहिए, क्योंकि गुटखा एवं अल्कोहल शरीर की एक-एक कोशिकाओं पर अपना असर डालते हैं जो भविष्य में कई बीमारियों का कारण बनते हैं।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधु शारदा ने बताया कि नशा आज पुरुषत्व एवं प्रजनन शक्ति पर असर डालते हैं उन्होंने कहा कि इनफर्टिलिटी के मामलों में 55% कारण पुरुष ही होते हैं और इसमे नशा एक प्रमुख कारण है ।

डा हरेन्द्र देव सिंह,डा उत्तम कुमार गुप्ता व डा मधुशारदा जी  प्रमुख वक्ता

#############################

वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्तम गुप्ता ने अपने सम्बोधन मे बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति की मानसिक स्थिति बहुत कमजोर हो जाती है। ऐसे में उन्हें कंसल्टेशन की जरूरत होती है और एक बेहतर कंसल्टेशन उन्हें नशा मुक्ति में सहयोग कर सकती है। उन्होंने कहा की नशा को धीरे-धीरे छोड़ने वाली धारणा बिल्कुल गलत है यदि आप नशा को छुड़ाना चाहते हैं तो उसे तुरंत छोड़ना होगा और एक कुशल सायकायट्रिस्ट से परामर्श कर आप इसे बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

संगोष्ठी के संयोजक एरिया चेयरपर्सन लायंस क्लब एवं जेपीएमसी के अध्यक्ष देवेश गुप्ता ने विस्तार से इस कार्यक्रम की उपयोगिता एवं रूपरेखा सभी आगंतुकों के समक्ष रखा। लायंस क्लब के मंडल सचिव मनीष गुप्ता ने लायंस इंटरनेशनल के नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के विषय में विस्तार से बताया।

जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब के सचिव दिनेश श्रीवास्तव ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में जुड़ने के लिए अपने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं समाज में इस विषय के बारे में जागरूक करने के लिए उनका आह्वान किया। संगोष्ठी में लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन विष्णु सहाय, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडे, डॉ प्रमोद वाचस्पति, हसनैन कमर दीपू, अनिल अग्रहरि, धनंजय पाठक, गौरव श्रीवास्तव, गीतांजलि के अध्यक्ष बृम्हेश शुक्ला, जायसवाल समाज के सुरेंद्र जायसवाल जेपीएमसी के उपाध्यक्ष राम मधुकर, गौरव सिंह, संतोष सिंह, सुशील मिश्रा, सन्तोष मिश्र यूपीएमएसआरए के अध्यक्ष मनोज सिंह, लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सूरज के अध्यक्ष विजय मौर्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। सभा के अंत में कृष्णान्जलि सेवा ट्रस्ट के मैनेजर गगनेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed