जौनपुर की महिला चिकित्सक डाॅ अलका अग्रवाल का डेंगू के चलते उपचार के दौरान हुआ निधन, शोक की लहर

*जौनपुर की महिला चिकित्सक डाॅ अलका अग्रवाल का डेंगू के चलते उपचार के दौरान हुआ निधन, शोक की लहर*
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
*जौनपुर।* नीलकंठ हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ अलका अग्रवाल 48वर्ष पत्नी डाॅ एस.सी अग्रवाल का आज गुरुवार की सुबह करीब 9बजे उपचार के दौरान लखनऊ स्थित वेदांता में निधन हो गया । खबर है कि वह डेंगू बुखार से पीड़ित रही है।डाॅ अलका के निधन की खबर जनपद मुख्यालय पर आने के साथ ही चिकित्सक जगत में शोक छा गया है। खबर है कि स्व डाॅ अलका का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सीतापुर बिसवा ले जाया जायेगा और वहीं पर उनका दाह-संस्कार भी सम्पन्न होगा।डाॅ अलका के निधन पर जिले के तमाम चिकित्सको ने शोक संवेदना प्रकट किया है।