सम्पन्न हुआ काव्य संग्रह “अंतर्मन के प्रसून” का भव्य लोकार्पण
सम्पन्न हुआ काव्य संग्रह “अंतर्मन के प्रसून” का भव्य लोकार्पण
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनोज पाण्डेय आजमगढ़
दिनांक 5/11/2023, आजमगढ़ की हृदयस्थली मारवाड़ी धर्मशाला में “विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़” साहित्यिक संस्था के बैनर तले सुप्रसिद्ध कवि श्री रुद्रनाथ चौबे द्वारा रचित काव्य संग्रह “अंतर्मन के प्रसून” का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। लोकार्पण समारोह में कई जनपदों की नामी-गिरामी साहित्यिक हस्तियाँ विद्यमान थीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरिहर पाठक जी ने किया, मुख्य अतिथि श्री हीरालाल मिश्र मधुकर वाराणसी, विशिष्ट अतिथि डॉ शशिभूषण श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता डॉ. जगदंबा प्रसाद दूबे जी रहे तथा कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कवि व गीतकार लालबहादुर चौरसिया ने किया। वाणी वन्दना लोकगायक वीरेंद्र भारती व कवयित्री सरोज ने किया,विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ इकाई के अध्यक्ष व पुस्तक के रचनाकार श्री रुद्रनाथ चौबे जी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प माला, अंगवस्त्र व डायरी भेंट करके किया व अपने पुस्तक से दो छन्दों का पाठ किया। मुख्य वक्ता डॉ जगदम्बा प्रसाद दूबे जी ने पुस्तक अंतर्मन के प्रसून की समीक्षा करते हुए बताया कि रुद्र जी के इस संकलन में विविध रसों, छंदों और शिल्पों का समावेश है।छंद विधान की परंपरा का पालन करते हुए कवि ने उत्कृष्ट भावों से लोकमानस के अंतर्मन को छू लेने का सफल प्रयास किया है। डॉ प्रशांत जी ने इसे उत्तम काव्य संग्रह कहा। वाराणसी से पधारे साहित्यकार श्री हीरालाल मिश्र मधुकर जी ने कवि रुद्र के काव्य कला की भूरि भूरि प्रशंसा की। आइडल जनर्लिस्ट असोसिएशन (ईजा) की तरफ से असोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय पांडेय जी ने रुद्र जी को साहित्य रत्न की मानद उपाधि वाले सम्मान पत्र से विभूषित किया। इसी क्रम में आशीर्वाद जागरण ग्रुप के गीतकार राजकुमार आशीर्वाद ने माला और चुनरी भें करके सुकवि रुद्र जी को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल गुप्त, उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी देव, महिला प्रकोष्ट प्रभारी श्रीमती सरोज यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र मृदुल, संगठन मंत्री घनश्याम यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी लोकगायक वीरेंद्र भारती, सूचना मंत्री रोहित राही,तमसा काव्य मंच संस्थापक राकेश पाण्डेय सागर, लोकायन संस्थापक बालेदीन बेसहारा, श्रीमती आशा सिंह, शैलेन्द्र मोहन राय अटपट, राजकुमार आशीर्वाद, विजयेन्द्र श्रीवास्तव करुण, विजय प्रताप बूढनपुरी,सुरेन्द्र सिंह चांस, जितेंद्र नूर,कौशलेंद्र राय,बैजनाथ गंवार, कवयित्री अनीता राज, बृजबाला श्रीवास्तव, आदित्य आजमी,अजय पाण्डेय, राजनाथ यादव, शिव कुमार प्रियदर्शी,अभिराज बेदर्दी, अजय पांडेय ,घनश्याम यादव जेई, अंकुर सहाय,राकेश चौरसिया, रविन्द्र नाथ राय, मुहम्मद आसिफ,सरिता,सुधा सिंह,संजीत कुमार , रामकेश यादव ,आभाजीत यादव, अमृत चौबे , अंशुमान उपाध्याय , लोकेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह के द्वितीय सत्र में भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् पुरुषोत्तम मौर्य व वरिष्ठ कवि श्री बालेदीन बेसहारा जी ने किया। राजकुमार आशीर्वाद के संचालन में सभी कवियों ने अपने मनमोहक काव्य पाठ से समां बांधा।
अंत में विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ अध्यक्ष रुद्र जी ने सबका आभार प्रकट किया।