समाजसेवी राजेश तिवारी का किया गया भव्य सम्मान
समाजसेवी राजेश तिवारी का किया गया भव्य सम्मान
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनोज पाण्डेय आजमगढ़
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा श्री बाबा भावनाथ मंदिर आजमगढ़ में समाजसेवी राजेश तिवारी का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने समाजसेवी राजेश तिवारी को सम्मान पत्र अंग वस्त्रम एवं समाजसेवी सत्य प्रकाश राय , पत्रकार रवि पांडे गायक कलाकार राजेश रंजन, समाजसेवी संजय सिंह नवीन सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने कहा कि समाजसेवी राजेश तिवारी ने कोरोना कल में गरीबों असहयों की काफी मदद की जिसके कारण संगठन आज इनको सम्मानित कर रहा है। अपने सम्मान से अभिभूत समाजसेवी राजेश तिवारी ने कहा कि संगठन द्वारा जो मुझे सम्मानित किया गया है मैं उसके प्रति आभार पर करता हूं और भविष्य में मेरी जहां जरूरत पड़ेगी मैं हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहूंगा। इस अवसर पर अंशुमन राय, रितेश राय, शंकर मौर्य, नवीन सिंह अमन तिवारी हर्षित दुबे राकेश पंडित राधेश्याम प्रजापति इंद्रदेव गोसाई बुद्धि राजे पंडे पुजारी विवेक उपाध्याय गुड लक राय संतु राय पंकज राय ब्यूटी राय श्वेता राय रीना राय आदि लोगों ने समाजसेवी राजेश तिवारी को माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात शिव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज पांडे ने राजेश तिवारी को बुके भेंट कर सम्मानित किया ।अंत में समाजसेवी सत्य प्रकाश राय लखनऊ समाचार टीवी के रविशंकर पांडे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।