वाराणसी के भैसासुर घाट के समीप नमो घाट पर स्टंट बाज़ी करना पड़ा महंगा 7 बाईक पर हुई कार्यवाही
*वाराणसी के भैसासुर घाट के समीप नमो घाट पर स्टंट बाज़ी करना पड़ा महंगा 7 बाईक पर हुई कार्यवाही*
अंकुर मिश्रा वाराणसी
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के नमो घाट पर आदमपुर चौकी के तेज तर्रार प्रभारी बृजेश सिंह व दीवान नरेंद्र यादव सहित हमराहियो के साथ रोजमर्रा की तरह गश्त पर निकले थे की नमो घाट पर युवकों को स्टंट बाज़ी करते देख सारे वाहनों को अपने कब्जे मे लें कर जाँच शुरू की जिसमे से कई वाहनों के पेपर ना होने के कारण सीज़ की कार्यवाही की और जिनके पास मौजूद मिले उनके भी वाहन का चालान किया गया साथ ही कड़ी चेतावनी देते हुवे युवकों को छोड़ दिया गया।