अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निस्तारण कराये जाने हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही करें – अभिनय कुमार मिश्रा
अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निस्तारण कराये जाने हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही करें – अभिनय कुमार मिश्रा
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज अहमद मऊ
मऊ,
माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में आज अभिनय कुमार मिश्रा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी।
बैठक के दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,द्वारा पैनल लॉयर एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण को दिनांक 09 नवम्बर 2023 विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद में असक्षम व्यक्तियों एवं आमजन मानस को निःशुल्क विधिक सहायता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ द्वारा प्रदत्त किये जा रहे जनोपयोगी सेवाओं के बारे जानकारी प्रदान कर विधिक सहयोग किये जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण किये जाने हेतु जनपद के आर0टी0ओ0 श्रम, मनरेगा, नगर पालिका, विद्युत एंव आबकारी विभाग से उपस्थित अधिकारी को अधिक अधिक मामलों को चिन्हांकित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारण के बावत आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित मीडिएशन सेन्टर में वादों चयनित कर दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु मध्यस्थ गणों की बैठक आहूत कर अधिक अधिक सुलह के आधार पर निस्तारण कराये जाने हेतु सुझाव प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये।