आज महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले 6वीं बार
आज महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले 6वीं
बार
आइडियल इंडिया न्युज
मोहम्मद जुनैद
अकोट महाराष्ट्र
अकोट शहर पहुंचे। नागपुर से अमरावती होते हुए अकोट पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले श्रीक्षेत्र श्रद्धासागर के दर्शन किए और फिर अकोट तालुका कांग्रेस कमेटी और अकोट शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले ने दरियापुर रोड स्थित कार्यालय में नानाभाऊ पटोले का स्वागत किया गया। उनके साथ विधायक वजाहत मिर्जा, जिला निरीक्षक श्री श्याम उमालकर, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवानंद पवार सहकारी नेता हिदायत पटेल भी थे। इस अवसर पर नानाभाऊ का स्वागत फल और प्रसाद देकर किया गया। मालाएं पहनाईं। इसके बाद वे कृषि उपज बाजार समिति अकोट के लिए रवाना हुए। कृषि उपज मंडी समिति में सभापति प्रशांत पचड़े ने नानाभाऊ का शॉल व श्रीफल से अभिनंदन किया. इस अवसर पर विधायक वजाहत मिर्जा – देवानंद पवार – शाम बाबू उमालकर – हिदायत पटेल – अशोक अमनकर – डॉक्टर सुभाष कोरपे – तालुक अध्यक्ष अनोख रहाणे शहर अध्यक्ष सारंग मालानी – मुकुंद पांडे – जावेद पटेल – इमरान पटेल – बाजार समिति के उपाध्यक्ष अतुल खोत्रे और सभी निदेशक मंडल उपस्थित थे।