मेड खोदने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल
मेड खोदने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल
आइडियल इंडिया न्यूज़
संदीप मिश्रा
लहरपुर सीतापुर
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुडसरिया निवासी अंकित पुत्र गंगाराम को खेत की मेड को खोदने पर हुए विवाद में गांव के ही दबंगों ने जमकर मारा पीटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के ग्राम घुडसरिया निवासी अंकित पुत्र गंगाराम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के कपिल, विपिन, अवधेश पुत्र गण शिव शर्मा व शिव शर्मा पुत्र विश्वनाथ ने उसके खेत की मेड़ को खोद डाला था जिसका विरोध करने पर उसे। उक्त लोगों ने गालियां देते हुए लात घुसों लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा । कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि घायल की डॉक्टरी करा कर कार्रवाई की जा रही है।