मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत मनाई गई वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती
मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत मनाई गई वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती
आइडियल इंडिया न्यूज़
संदीप मिश्रा
लहरपुर सीतापुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती, राजेन्द्र श्रीवास्तव पूनम देवी महाविद्यालय में मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत मनाई गई। इस अवसर पर महिला आरक्षी (ट्रेनर), नीता ने छात्राओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की जानकारी देते हुए छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु बचाव के उपाय बताए। इस अवसर तहसील संयोजक विकास मौर्य ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई की तरह आत्मनिर्भर , साहसी व निडर बनने की अपील की। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन, शशिकांत शुक्ला, महाविद्यालय व्यवस्थापक राजेन्द्र श्रीवास्तव सहित विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।