इजा के प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी के संबंध में की समीक्षा बैठक
इजा के प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी के संबंध में की समीक्षा बैठक
सभी सदस्य तथा पदाधिकारी राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में अभी से जुट जाए
प्रदेश अध्यक्ष शिवाजी रतन कांबले
आइडियल इंडिया न्यूज़
अजय कुमार मिश्र नवी मुंबई
पुणे महाराष्ट्र
पश्चिम महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख ज्ञानेश्वर शिंदे
+++++++++++++++++++++++
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र शिवाजी रतन कांबले द्वारा पुणे में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पश्चिम महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख श्री ज्ञानेश्वर शिंदे के हडपसर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवाजी रतन कांबले ने कहा कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 23 वां स्थापना दिवस बदलापुर महाराष्ट्र में दिनांक 24 दिसंबर 2023 को मनाया जाना है इसके लिए आप सभी लोग तैयारी में जुट जाए। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में संपन्न होना है इस वजह से यह हमारे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है
पुणे जिल्हा अध्यक्ष महेश फलटणकर, पत्रकार
******************************
कार्यक्रम की सफलता हेतु आप अपनी तरफ से पूरी ताकत के साथ कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु अपनी तरफ से अधिक से अधिक महत्वपूर्ण योगदान दें तथा साथ ही अपने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों तथा वरिष्ठ राजनेताओं से संपर्क स्थापित कर शुभेच्छा भी प्राप्त कर ले जो 24 दिसंबर को आइडियल इंडिया मैगजीन में प्रकाशन हेतु भेजी जाएगी। इस अवसर पर पश्चिम महाराष्ट्रसंपर्क प्रमुख ज्ञानेश्वर शिंदे भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवाजी रतन कांबले एवं पश्चिम महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख श्री ज्ञानेश्वर शिंदे ने जिला अध्यक्ष पुणे श्री महेश फलटणकर को निर्देशित किया कि आप अपने सभी सदस्यों तथा पदाधिकारी को 24 दिसंबर हेतु कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु यथोचित दिशा निर्देश जारी करें।
महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष शिवाजी रतन काम्बले को सम्मानित करते हुए आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी
*********************************
जिला अध्यक्ष पुणे श्री महेश फलटणकर अपनी तरफ से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में हर महत्वपूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पुणे स्वामी दिगंबर दल्वी सहित अनेकों पत्रकार उपस्थित रहे।