मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय में कैंसर के मरीज का हुआ आपरेशन

मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय में कैंसर के मरीज का हुआ आपरेशन

आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर

मीरजापुर मंडलीय हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक डा.तरुण सिंह ने 25 नवंबर को एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर में पहली बार कैंसर की एक बड़ी सर्जरी की गई जिसमे नमहा,मेवली निवासी चौधरी प्रजापति जिनकी उम्र 70 साल है, इनको दाएं साइड के जांघ में करीब 6 किलो का ट्यूमर था जिससे यह कई महीनो से चलने में दिक्कत व दर्द बना हुआ था, कई जगह दिखाने के बावजूद किसी डाक्टर ने आपरेशन करने का जोखिम लेना उचित नही समझा , मंडलीय चिकित्सालय में दिखाने पर पर योग्य व कुशल सर्जन डॉ. उदय कांत, विभाग अध्यक्ष सर्जरी की टीम ने जांच की तो पता चला कि यह सॉफ्ट टिशु सार्कोमा नाम का कैंसर है. कैंसर अगल-बगल के हिस्से में भी फैल गया था. लिंफनोड बड़े हुए थे. करीब ढाई घंटे ऑपरेशन के बाद कैंसर को पूरी तरह से निकाला गया साथ में अगल-बगल के लिंफनोड को भी डिसेक्ट किया गया. ऑपरेशन करने वालों की टीम में डा. उदयकान्त , सर्जरी विभाग अध्यक्ष ,डॉ. राजेश कुमार सिंह कैंसर सर्जन, एनेस्थीसिया के डॉ. प्रवीण पाण्डेय , डॉ.विशाल, डॉ. निगम सिंह, आपरेशन थियेटर इंचार्ज लीला सिस्टर मौजूद थी।
अब यहां के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नही –
मंडलीय चिकत्सालय के अधीक्षक डा.तरुण सिंह ने कहा कि अब गरीब मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जिले में जाने की जरूरत नही पड़ेगी , मेडिकल कॉलेज में लगभग सभी बीमारियों के योग्य और कुशल चिकित्सक लगातार आ रहे है जिनका लाभ यहां के मरीजों को मिल रहा है इतना ही नही अब मरीजों का महंगा जांच,एक्सरे , अल्ट्रासाउंड भी निशुल्क किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *