क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं से हो रहे परेशान
क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं से हो रहे परेशान
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्र
तेजीबाजार,(जौनपुर)
सरकार जितना किसानों के लाभ के लिए सोच रही है उससे कही ज्यादा छुट्टा पशु किसानों के फसलों का भरपूर नुकसान करने में रात दिन जुटे हुए है,तेजीबाजार क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुर, गौराकलां, बरजी, दोनई, शेखपुरा, कपूरपुर, गौराखुर्द, पिपरी, रेहणा सहित आदि गावों के किसान छुट्टा पशुओं से बहुत परेशान हो गये है, आवारा पशुओं से किसान इतना आजीज आ चुके है कि रात भर जागकर खेतों के फसलों की निगरानी करते रहते है। इस संबंध में पूछे जाने पर उक्त गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, सन्तोष सिंह, रानू, पिंटू आदि किसानों ने बताया कि इतनी महंगाई में किसी तरह पैसों की व्यवस्था करके हम लोग खेती-बारी करते है लेकिन जब फसल तैयार होने की स्थिति में होती है तो आवारा पशुओं से नही बच पाता जबकि सरकार बार-बार कहती है कि गांवों में छुट्टा पशु दिखाई दिये तो जिम्मेदार अधिकारी नपेगे, इतने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक ये आवाज नही सुनाई दे रही हैं। सरकार का यह आदेश हवा हवाई सावित हो रहा है,
किसानों ने जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध करते हुए कहा है कि छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर इन्हें उचित स्थान पर भेजें जिससे किसानों को राहत मिल सके।