जमीनी विवाद में पुत्र ने काटा मां का सर, कोतवाली ताल गांव का है मामला
जमीनी विवाद में पुत्र ने काटा मां का सर
कोतवाली ताल गांव का है मामला
पुलिस ने आला कत्ल के साथ मुजरिम व सर को बरामद किया
आइडियल इंडिया न्यूज़
संदीप मिश्रा
लहरपुर सीतापुर
कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में पुत्र ने अपनी मां का सर काटने जैसी दिल को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के दिनेश पुत्र हरिद्वारी 40 वर्ष ने अपनी मां नैनो (कमला )65 वर्ष का सर जमीन में हिस्सा न देने पर काटा।
बताया जा रहा है कि दिनेश की मां नैनो देवी के नाम उसके पिता हरद्वारी ने छै बीघा जमीन खरीदी थी उसके उपरांत उसकी मां गांव के ही छत्रपाल के घर 25 वर्ष पूर्व बैठकर शादी कर ली और अपना नाम कमला कर लिया था पुत्र दिनेश के द्वारा अपने पिता के द्वारा खरीदी गई उक्त भूमि में बराबर तीन बीघा हिस्सा मांगा जा रहा था परंतु उसकी मां हिस्सा देने से इनकार कर रही थी जिससे नाराज होकर दिनेश ने शनिवार दोपहर बकरी चराते समय तबली से उनका सर काट कर सर लेकर जंगल की तरफ चला गया। समाचार लिखे जाने तक सर सहित अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से दूर था। घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गई और सूचना मिलने पर कोतवाली ताल गांव पुलिस, लहरपुर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, क्षेत्राधिकारी लहरपुर यादवेन्द्र यादव, अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और आल्हा कत्ल सहित मुजरिम तथा कटे हुए सर को बरामद कर लिया