घोसी में हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50हजार रुपए की सहायता राशि देने के मा.मुख्यमंत्री जी ने दिए निर्देश।
घोसी में हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50हजार रुपए की सहायता राशि देने के मा.मुख्यमंत्री जी ने दिए निर्देश।
आइडियल इंडिया न्यूज
सरफराज अहमद मऊ
*मा.मुख्यमंत्री जी ने पूरी घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।*
*घायलों के इलाज का पूरा खर्चा राज्य सरकार करेगी वहन:-माननीय मुख्यमंत्री*
कल तहसील घोसी के मदापुर समसपुर स्थित मुहल्ले में दीवाल गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में पांच महिला एवं दो बच्चों सहित कुल 7 लोगों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हादसे में मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हज़ार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने घायलों का पूरा इलाज राज्य सरकार के खर्चे पर कराने के भी निर्देश दिए हैं। कल हुई इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जो भी इस घटना का दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।