श्री राधा कृष्ण शिव मंदिर श्रीनगर के स्थापना दिवस पर जागरण ग्रुप राजेश रंजन की पूरी टीम दिव्या झांकी के कलाकारों ने बांधा शमा
श्री राधा कृष्ण शिव मंदिर श्रीनगर के स्थापना दिवस पर जागरण ग्रुप राजेश रंजन की पूरी टीम दिव्या झांकी के कलाकारों ने बांधा शमा
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय कुमार पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़,
श्री राधा कृष्ण शिव मंदिर श्रीनगर के स्थापना दिवस पर जनपद के सुप्रसिद्ध जागरण ग्रुप राजेश रंजन की पूरी टीम एवं बाहर से आए दिव्या झांकी के कलाकारों ने कार्यक्रम में शमा बांध दिया ।स्थापना दिवस का भाव शुभारंभ पूर्व संध्या पर श्री हरि कीर्तन पाठ से शुरूआत किया गया ।9 दिसंबर दिन में 11:00 हवन पूजन एवं रुद्राभिषेक के कार्यक्रम में कोलकाता से आए इंदिरा गांधी मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर श्री राजेश सिंह ,दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विक्रम सिंह, जनता नर्सिंग होम सठीयाव के डायरेक्टर डॉक्टर संतोष राय, श्रीनगर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री निवास राय उर्फ बेबी राय एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा हवन पूजन किया गया। शाम 3:00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन एवं देवी जागरण के कार्यक्रम की शुरुआत आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार श्री संजय कुमार पांडे सरस ,श्री राजेश सिंह अध्यक्ष कोलकाता विक्रम सिंह वाराणसी के सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव दिल्ली डॉक्टर संतोष राय जनता नर्सिंग होम सठीयांव श्रीनिवास राय बेबी श्रीनगर ब्राह्मणों द्वारा मंत्र चरण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरूआत किया गया। तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्प हार पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया ।
सभी अतिथियों ने अपने-अपने आशीर्वचनों से मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री राधा कृष्ण मंदिर अब ऐतिहासिक मंदिर बन चुका है और उसके नए गुंबज से भव्यता बढ़ गई है ।अब यहां पर गरीब लड़कियों की शादियां भी होगी। हर सावन शिवरात्रि नवरात्रि में देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे ।राजेश रंजन की पूरी टीम ने जो कार्यक्रम कर ऐतिहासिक बना दिया है उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार श्री संजय कुमार पांडे सरस ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम में राजेश रंजन की पूरी टीम ऑन व्रत हमेशा ऐसे कार्यक्रम करती रहती है। प्रभु इनको शक्ति ने इसी तरह ऐसे कार्यक्रम को सहजता से सुसज्जित ढंग से करते रहे। क्षेत्र की जनता का अभिवादन करते हुए लोगों को हार्दिक बधाई दी और कहा की राधा कृष्ण तो प्रेम मूर्ति है जहां श्री राधा कृष्ण के पूजन पाठ हो वहां साक्षात अमृत वर्षा होती है। वही महादेव के पूजन पाठ से हर कष्ट भी दूर होते हैं। महादेव के श्री चरणों में नमन कर सभी के मंगल कामना कर आयोजित समिति को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक झांकियां का भी प्रदर्शन होता रहा। सुप्रसिद्ध लोकप्रिय गायक राजेश रंजन की भजनों से गायक कलाकार अमित बेदर्दी ,चंदा सरगम के गीतों से लोग पूरी रात झूमते रहे तालियां बजाते रहे। जयकारों के उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया। ध्वनि संचालक नेपाली साउंड सुरेश जी का विशेष योगदान कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा ।सभी भक्त आते रहे भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते रहे। भंडारा काफी देर तक चलता रहा कार्यक्रम के अंत में विधिवत आरती कर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।