संगीता दुबे बनीं सहायक अभियोजन अधिकारी
संगीता दुबे बनीं सहायक अभियोजन अधिकारी
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्र
बदलापुर, (जौनपुर)
क्षेत्र के ग्राम पट्टीदयाल निवासी महेन्द्र कुमार दूबे की बहू श्रीमती संगीता दूबे पत्नी मनीष कुमार दूबे ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 112 वीं रैंक हासिल कर (सहायक अभियोजन अधिकारी) बनीं हैं। उनकी इस कामयाबी पर परिजनों सहित क्षेत्र वासियों में भारी खुशी व्याप्त है । इनकी शिक्षा दीक्षा महाराष्ट्र में हुई है। इनके पति मुंबई में मनीष दुबे यू टी आई में प्रबन्धक पद पर कार्यरत हैं। संगीता दुबे ने अपनी कामयाबी का श्रेय भोपाल के शुक्ला लॉ एकेडमी के प्रबन्धक नरेंद्र नाथ शुक्ला को दे रही हैं।
उनकी सफलता पर राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी , विधायक रमेश चन्द्र मिश्र,नगरपंचायत की चेयरमैन सीमा सिंह , एसडीएम अर्चना ओझा, अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक,प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह , जीतेन्द्र दुबे आदि लोगों ने बधाई दी।