सऊदी अरब काम करने गए एक युवक को वापस अपने देश लाने के लिए एक वृद्ध व्यक्ति ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
सऊदी अरब काम करने गए एक युवक को वापस अपने देश लाने के लिए एक वृद्ध व्यक्ति ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान
जौनपुर
जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के ग्राम महुआरी तहसील मड़ियाहु के रहने वाले गंगाधर तिवारी ने आज जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा से अपने पुत्र अरविंद कुमार तिवारी को वापस अपने देश में लाने के लिए गुहार लगाई है वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि उनका पुत्र सऊदी में काम की तलाश में गया था जहां पर वह ड्राइविंग का काम कर रहा था तभी जिस कंपनी की गाड़ी थी उससे एक दुर्घटना होने के बाद वहां की सरकारी विभाग के लोगो ने एक कागज पर उससे साइन करवा लिया और वहां की अदालत ने भारी रकम की मांग करते हुए अरविंद कुमार तिवारी से एक कागज पर साइन करवा लिया सऊदी अरब से भारत आने के बाबत रुकवा दिया गया, इसके बावजूद अरविंद ने सऊदी अरब अदालत को पत्र द्वारा बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद अदालत में तारीख नहीं लगाई गई इसके बाद गंगाधर को फोन द्वारा सूचित किया कि सऊदी अरब में कार कंपनी ने अदालत द्वारा सऊदी अरब से भारत आने पर रोक लगा दी है इसके पश्चात गंगाधर तिवारी ने कई प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री ,राज्यपाल, गृहमंत्री, विदेश मंत्रालय को पोस्ट व ऑनलाइन सूचित किया दिल्ली से भारत सरकार व विदेश मंत्रालय द्वारा सऊदी अरब को दबाव डालने पर 9 फरवरी 2022 को तारीख का अदालत में दी परंतु विपक्षी हाजीर ना होने के कारण अगली तारीख 13 मार्च को रखा गया इस 13 मार्च 2022 को अरविंद कुमार को बेकसूर बताकर फैसला दिया गया सऊदी अरब की अदालत के फैसले के बाद भी अरविंद कुमार सऊदी अरब से भारत अभी तक नहीं आ पाया है।