तेज तर्रार विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण दिया
तेज तर्रार विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण दिया
प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थी खुशी से हुए गदगद
केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर बदलापुर जौनपुर
बदलापुर / जौनपुर
विकसित भारत संकल्प यात्रा” मोदी जी के विकास की ‘गारंटी’ की यात्रा में
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को वर्चुअल माध्यम से बदलापुर विधानसभा के ग्राम सभा मल्लूपुर के अंदीपुर में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ सुना।
इस मौके पर उपस्थित बहनों-भाइयों को सम्बोधित कर उन्हें डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक- कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया।इस कार्य क्रम के पूर्व विधायक बद्लापुर रमेश चन्द्र मिश्र ने अपने जनसम्पर्क कार्यालय श्री कमलम पर आयोजित जनता दर्शनमे विधान सभा के लोगो से रूबरू होते हुए जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण का सम्बंधित को निर्देश दिया और कहा कि विधान सभा के हर ब्यक्ति के चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूं , हर समस्या के निराकरण हेतु तैयार हूं। इस
अवसर पर सुरेश चौहान, अम्बुज तिवारी, ग्राम प्रधान मल्लूपुर, युवा ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश तिवारी, अशोक उपाध्याय, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।