सरकार ने J-K के लिए बनाई खास रणनीति, गृहमंत्री शाह ने आतंकी इको सिस्टम को खत्म करने का दिया निर्देश*
*सरकार ने J-K के लिए बनाई खास रणनीति, गृहमंत्री शाह ने आतंकी इको सिस्टम को खत्म करने का दिया निर्देश*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा अशोक कुमार गुप्ता नई दिल्ली
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और जम्मू-कश्मीर के समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों को मजबूत करने और आतंकवाद के इको सिस्टम को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। करीब ढाई घंटे की बैठक में गृहमंत्री शाह ने जम्मू-कश्मीर में टेरर के खतरे को खत्म करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के एरिया डोमिनेशन प्लान की समीक्षा की।गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमित शाह ने आतंकवाद विरोधी अभियानों को मजबूत करने और आतंकी इको सिस्टम को पूरी तरह से खत्म करने की आवश्यकता के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों को संवेदनशील क्षेत्रों में उचित तैनाती की सलाह दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस जारी रखेगी।
गृहमंत्री शाह ने बैठक में इस बात पर दिया जोर
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात का जोर दिया कि आतंकवाद विरोधी अभियानों से निपटने के दौरान उचित प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। उन्होंने स्थानीय खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने के महत्व को रेखांकित किया। शाह ने आतंकी संबंधी घटनाओं, घुसपैठ में गिरावट और कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।बैठक में सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, सेना प्रमुख, आईबी निदेशक, सीएपीएफ के प्रमुख, मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल हुए।