दुःखद घटना—- सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत परिवार में मचा कोहराम
दुःखद घटना—- सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
परिवार में मचा कोहराम
केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर बदलापुर जौनपुर
बदलापुर / जौनपुर
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मरगुपुर गांव के अधेड़ व्यक्ति की शनिवार को सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
बताते चलें कि मरगुपुर गांव निवासी कमला कांत सिंह उर्फ़ जौवाद सिंह उम्र लगभग55वर्ष नेशनल हाई वे 731 के किनारे मकान बनवाकर परिवार सहित रह रहे थे। शनिवार सुबह किसी कार्य हेतु बाइक से बाहर गये थे।वापस ज्योंही घर के पास पहुंचे थे कि तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आ गये। आनन फानन में लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की खबर पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। समप्रति इनके तीन पुत्र हैं बड़ा पुत्र भारतीय सेना में जवान है जिसकी तैनाती कश्मीर में बताई जाती है। दूसरा मुम्बई में तथा तीसरा घर रहता है। घटना ठीक घर के सामने होने से परिवारी जन सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं। महिलाओं बच्चों का रोते रोते बुरा हाल है।