06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

फर्जी शिक्षक सरकार को करोड़ों का चूना लगाकर 15 वर्षो से हैं फरार, इनाम है घोषित*

0

*फर्जी शिक्षक सरकार को करोड़ों का चूना लगाकर 15 वर्षो से हैं फरार, इनाम है घोषित*

आइडियल इंडिया न्यूज़

धर्मेंद्र सेठ जौनपुर

*जौनपुर।* फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे मास्टरी की नौकरी हासिल करके शासन को करोड़ो चूना लगाकर फ़रार हुए 30 जालसाज़ों तक कानून का लम्बा हाथ भी नहीं पहुंच पायी है। इन आरोपियों का सुराग लगाने के लिए आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन ने मीडिया का सहारा लिया है। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी के एसपी ने जनता को भरोषा दिलाया है कि आरोपियों की सूचना देने वालो का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा तथा नगद इनाम भी दिया जायेगा।

आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जौनपुर जिले में 30 लोग फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल करके अलग अलग स्कूलों में पढ़ा रहे थे। करीब तीन से चार वर्षो तक विभाग की आँखों में धूल झोककर तनख्वाह उठा रहे थे। विभागीय जाँच में इन लोगो के प्रमाण पत्र फर्जी मिलने के बाद सभी भूमिगत हो गए। सभी के विरुद्ध 28 मई 2008 को लाइन बाजार थाने में धारा-419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा विवेचना की जा रही थी।
वर्ष 2009 में उक्त अभियोग की विवेचना उ०प्र० शासन के आदेशानुसार आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, सेक्टर वाराणसी को स्थानान्तरित हुई। उक्त अभियोग से सम्बन्धित फर्जी 30 अध्यापको द्वारा जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 03-04 वर्ष अध्यापन कार्य किया गया। तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर विनोद कुमार राय द्वारा कराये गये जाँच में फर्जी पाये जाने पर उक्त समी आध्यापक, अध्यापन कार्य छोड़कर फरार हो गये। विवेचना के दौरान इन फर्जी अध्यापको का विभिन्न माध्यमों से खोज बीन/तलाश किये जाने पर भी कोई पता नहीं चल सका है। जिनका नाम, पता व फोटाग्राफ उपलब्ध है, जिसके माध्यम से समाचार पत्रो, दूरदर्शन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक के माध्यम से भी पता लगाना आवश्यक हैं।

सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं उचित धनराशि इनाम स्वरूप दिया जाएगा। प्रकरण उ०प्र० शासन की प्राथमिकता पर है।

*सूचना निम्न मोबाइल नम्बरो 7007029232, 9415376341, 9839440101 पर दिया जाय,*

*फरार फर्जी शिक्षकों के नाम पता व तैनाती स्कूलों क नाम*
फर्जी अध्यापक सुरेश पुत्र श्री रामबेलास निवासी म0न0 469/3 इन्दिरानगर लखनऊ पदस्थापित प्रा0वि का नाम गौरा व विकास क्षेत्र मडियाहूॅ, नरेन्द्र कुमार पुत्र रामअचल निवासी अमिलिहार, तहरार लालपुर, भटपुरवा इलाहाबाद पदस्थापित प्रा0वि का नाम हाजीपुर विकास क्षेत्र शाहगंज, कृष्ण मोहन मिश्रा पुत्र रविन्द्र नाथ निवासी म०नं0-24/7 उ०प्र० पावर कार्पोरेशन रायबरेली पदस्थापित प्रा०वि० का नाम गदैया व विकास क्षेत्र मड़ियाहूॅ, अशोक कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी म०नं० 3/49 आवास विकास कालोनी रायबरेली पदस्थापित प्रा०वि० का नाम गोरारी व विकास क्षेत्र शाहगंज, ओम प्रकाश पुत्र पटेश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट इस्फातगंज फैजाबाद पदस्थापित प्रा०वि० का नाम गोरारी व विकास क्षेत्र शाहगंज, हरिश्चन्द्र पुत्र श्री रामरूप पटेल निवासी म०नं0 3/43 सिविल लाईन रायबरेली रायबरेली पदस्थापित प्रा०वि० का नाम परसथ व विकास क्षेत्र मड़ियाहूॅ, रामकृष्ण शुक्ल पुत्र अवध नरायण निवासी कन्धिया फतेहपुर/अमिलिहार तरहार लालपुर भटपुरवा इलाहाबाद, प्रा0वि0 सिंघाई विकास खण्ड शाहगंज, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र देवसरन चौधरी निवासी म0नं0 72 आवास विकास कालोनी रायबरेली प्रा0वि0 मेजा विकास खण्ड मड़ियाहॅू, सुशील कुमार पुत्र केदारनाथ निवासी प्रा0वि0 सीरसिरियां प्रा0 पट्टी विकास क्षेत्र रामनगर जौनपुर प्रा0वि0 छुन्छा विकास खण्ड करंजाकला, अरुण कुमार पुत्र नागेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम अकीलपुर एराना प्रा0वि0 खजुरा विकास खण्ड शाहगंज, हरिनरायण पुत्र सत्य नरायण निवासी ग्राम कनवलिया, पो0 अम्बारी, आजमगढ प्रा0वि0 मुकुन्दपुर विकासखण्ड मड़ियाहॅू, लाल सिंह राजपूत पुत्र संकठा प्रसाद सिंह निवासी 01/10 इन्दिरा नगर बादा प्रा0वि0 कछरा विकास खण्ड शाहगंज, मनोज कुमार पुत्र हरिशचन्द्र मिश्र निवासी 67 सिविल लाईन एटा प्रा0वि0 भवानीपुर, मड़ियाहॅू, श्रीमती पूनम यादव पत्नी महेन्द्र कुमार यादव निवासिनी आवास विकास कालोनी देवरिया, प्रा0वि0 छबवां विकास खण्ड शाहगंज, रमाशंकर यादव पुत्र रामअचल यादव निवासी मु0 आवास विकास कालोनी नरोत्तमपुर बांदा प्रा0वि0 खुजरा विकास खण्ड शाहगंज, रविन्द्र सिंह यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्रा0 व पोव अहिरौली जनपद आजमगढ प्रा0वि0 बड़ौना विकास खण्ड शाहगंज, श्रीमती संगीता देवी पत्नी शिवपूजन निवासिनी तेतरी बाजार पो0 सिद्धार्थनगर काजीपुर विकास खण्ड मड़ियाहॅू, संजय कुमार पुत्र श्री उदय प्रताप निवासी मा0नं0-05 अम्बेडकरनगर, फतेहपुर प्रा0वि0 बरंगी, विकास खण्ड शाहगंज, सुंधीर कुमार पत्र पारसनाथ मिश्र निवासी गजाधरपुर औड़िहार गाजीपुर प्रा0वि0 साहोपट्टी विकास खण्ड मड़ियाहॅू, दिलीप कुमार पुत्र राम नयन वर्मा निवासी जिला महिला चिकित्सालय एटा प्रा0वि0 नाहरपुर विकास खण्ड सिरकोनी, सुरेश कुमार मौर्य पुत्र राममिलन मौर्य निवासी ग्राम व पोस्ट खैरुद्दीनपुर जौनपुर प्रा0वि0 गयासपुर विकास खण्ड सिरकोनी, नरेन्द्र कुमार पुत्र राम अचल निवासी अमिलिहार तरहार लालपुर भटपूरवा इलाहाबाद प्रा0वि0 हाजीपुर विकास खण्ड शाहगंज, श्रीकुमार वर्मा पुत्र रामतीरथ निवासी ग्राम सुरहुरपुर पोस्ट मालीपुर जिला अम्बेडकरनगर प्रा0वि0 विझवट विकास खण्ड महराजगंज, सुन्दरभान पुत्र सुरेन्द्र नाथ निवासी ग्राम व पोस्ट शाहगंज जिला जौनपुर प्रा0वि0 विकास खण्ड महराजगंज, दयानन्द तिवारी पुत्र श्यामसुन्दर लाल तिवारी निवासी ग्राम आवास विकास कालोनी नरोत्तमपुर बांदा प्रा0वि0 नुरुद्दीनपुर विकास खण्ड खुटहन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed