क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन की स्पेशल टीम ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में जा कर केस सॉल्व किया*
*क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन की स्पेशल टीम ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में जा कर केस सॉल्व किया*
सतीश सिंह परदेशी नासिक
क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन देश भर में अपराध, भ्रष्टाचार, और अनेक तरह के सोशल कार्य कर रही हैं। क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन के पास देश भर से शिकायत पत्र के माध्यम से शिकायत आती रहती हैं। जिनको देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के.डी.यादव जी ने स्पेशल टीम का गठन किया। जो कि हेड क्वार्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार कार्य करेंगी, पूरे देश में जहां से भी क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन के पास लिखित में शिकायत पत्र के माध्यम से शिकायत आयेगी, स्पेशल टीम वहां जा कर वहां के प्रशासन के सहयोग से उसे सॉल्व करेंगी। महाराष्ट्र के पुणे जिले के केस को स्पेशल टीम के चीफ इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सरीफुल मंडल जी ने व उनकी टीम इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर विठ्ठल वेरलकर जी,विनायगन तांगवेल जी ने पुणे जिले की महिला जिनका नाम रीमा बसंत रहाटे है, उन्होंने क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन के शिकायत पत्र पर लिख कर शिकायत दी। जिस के माध्यम से स्पेशल टीम ने पुणे में जा कर उनकी शिकायत को सुना और उसे सॉल्व किया। शिकायतकर्ता रीमा बसंत रहाटे ने स्पेशल टीम के अच्छे कार्यों को देखते हुए क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन के नाम से प्रसन्नता पत्र लिख कर स्पेशल टीम को धन्यवाद दिया।