रामपुर के कलेक्टर रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर जिले की मिली कमान अपने नए जिलाधिकारी को जानिए
रामपुर के कलेक्टर रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर जिले की मिली कमान
अपने नए जिलाधिकारी को जानिए
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
*जौनपुर के नए डीएम अपने कार्यो के लिए रामपुर में सुर्खियों में रहे है*
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार की देर रात प्रदेश के सात जिले के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस ट्रांसफर पोस्टिंग के जद में डीएम जौनपुर भी आये है , डीएम अनुज कुमार झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है। रामपुर के कलेक्टर रविंद्र कुमार मंदर को जिले की कमान मिली है।
रविंद्र कुमार मंदर 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है। उनकी ट्रेनिंग 2015 तक मसूरी में हुई है। वे 2015 से 2017 तक फिरोजाबाद में जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे. 2017-2019 तक आगरा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर की कमान सम्भाल चुके है। 2019-21 में उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल कमिश्नर, म्युनिसिपल कोर्पोरेशन, वृदावन-मथुरा में थे।
इसके बाद से 2021 से ही रामपुर में जिलाधिकारी के पद पर थे सोमवार की देर रात उन्हें जौनपुर का डीएम बनाया गया है।
रविंद्र कुमार ने रामपुर में अपने कार्यकाल के दौरान 900 से अधिक तालाब बनवाकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. जनता की पानी से जुड़ी परेशानियों को दूर करने वाले रविंद्र कुमार ने बचपन में अपनी ज़िंदगी में भी इस परेशानी को झेला. उन्होंने तालाब बनवाने का काम ‘अमृत सरोवर योजना’ के तहत किया. इसके साथ की नदियों के डैम भी बनवाए. जल संरक्षण की मुहिम के तहत काम कर चुके रविंद्र ने 40 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया।
उन्होंने मिशन समर्थ चलाया जिसके तहत 61 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी कराई. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों को घर दिलाने और बनवाने में बहुतों की मदद की.