जौनपुर में रिश्वत लेते ट्रेज़री ऑफिस का अकाउंटेंट गिरफ्तार,
*जौनपुर में रिश्वत लेते ट्रेज़री ऑफिस का अकाउंटेंट गिरफ्तार,*
*एन्टी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई, पीड़ित से बोला, अधिकारी को देनी थी 5 हज़ार की रिश्वत,*
जौनपुर के ट्रेज़री ऑफिस में एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते अकाउंटेंट को पकड़ा।
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
दरअसल, आरोप है कि अकाउंटेंट ने पीड़ित से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। टीम द्वारा अकाउंटेंट दयादम गुप्ता को हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने पर पूछताछ की जा रही थी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दयाराम गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
गुरुवार की दोपहर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेजरी ऑफिस के अकाउंटेंट दयाराम गुप्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर बाबू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।
पीड़ित संजय गुप्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को जानकारी देते हुए बताया था कि साइन करवाने की एवज में अकाउंटेंट द्वारा 5000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।