गजेंद्र सिंह- जी.टीबी. डायरेक्टर,सारेगामा पा, अंताक्षरी, के प्रोड्यूसर, के आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनोज कुमार पाण्डेय आजमगढ़
ग्राम सभा गढ़वल मे श्री अखिलेश कुमार सिंह-बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति आज़मगढ़ के आवास पर माननीय गजेंद्र सिंह- जी.टीबी. डायरेक्टर,सारेगामा पा, अंताक्षरी, के प्रोड्यूसर, के आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, अखिलेश कुमार सिंह ने माननीय गजेंद्र सिंह जी का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया,
साथ मे आये हुए श्री रविन्द्र सिंह-प्रांतीय मंत्री शिक्षडेत्तर संघ,श्री उदय सिंह-प्रबंधक, को भी अंग वस्त्र भेंट किया गया, उसके उपरांत श्री गजेंद्र जी ने श्री संजय पांडे – राष्ट्रीय महासचिव-आइडियल जनर्लिस्ट एसोसिएशन का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया, श्री पांडे जी ने स्वागत में कहा कि आज हम लोग श्री सिंह जी को पाकर धन्य होगये,इन्होंने आज़मगढ़ के हजारो बेरोजगारों को रोजगार दिया है, आप से अभी आजमगढ़ को बहुत उम्मीद है, बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश कुमार सिंह ने स्वागत करते हुए,कहा कि हम लोग बड़े भाई श्री गजेंद्र सिंह जी को पाकर अत्यधिक खुश और गर्वान्वित महसूस कर रहे है, कहा कि हम चाहते सोचते है गजेंद्र जी को क्या दे, अपनी मोहबत्त का जबाब क्या दे, सुना है सबसे अच्छा तोहफा होता है गुलाब,जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दे, उसे गुलाब क्या दे, मजिस्ट्रेट साहब ने कहा कि भाई गजेंद्र जी ने काफी सीरियल के प्रोड्यूसर रहे इनका नाम “लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड “में भी दर्ज है,आप संगीत की दुनिया की प्रतिमाओं को निकालने में बड़ा प्लेटफार्म साबित हुए,जिसमे श्रेया घोसाल,सुनिधि चौहान, बेला सिन्धे, मोहम्मद वकील,जैसे कलाकारों का उदय हुआ,देश ही नही विदेश में भी जैसे पाकिस्तान, दुबई में भी आप के सौजन्य से बहुत से कलाकार का उदय हुआ,भाई गजेंद्र जी ने “इंडियाज वेस्ट”सीने स्टार के खोज की शुरुआत की जिससे कला जगत में एक्टिंग करने वाले कलाकारों का उदय हुआ, जी. टीबी पर ही अनुपम खेर, मनीषा कोईराला, को लेकर “सवाल दस करोड़”को निर्देशित किया,आप का स्टार प्लस,सुदर्शन पर आने वाले प्रोग्राम “बड़की मलकायिन” “सुरों का एकलब्य” कारपोरेट सरपंच आदि प्रोग्राम इनका महत्वपूर्ण रहा, श्री गजेंद्र जी ने कहा कि मैं इस स्वागत से बहुत ही अभिभूत हु,मेरे विचार में तो पहले से अपनी जन्मस्थली आज़मगढ़ के लिए कुछ कर भी रहे थे और करने के लिये सोच भी रहे थे, किंतु आज मेरे प्रति श्री अखिलेश सिंह जी,और श्री पांडे जी ने अपने शब्दों द्वारा,कर कमलों द्वारा जितना जबरदस्त स्वागत किया कि मेरे मन को और उत्साहित कर दिया। तरवा चौरी बेल्हा विद्यालय पर होरहे हाँकि मैंच में बतौर मुख्य आतिथि में कहा कि आज़मगढ़ में खिलाड़ियों को नेशनल स्तर पर ले जाने का काम,व हमसे आजमगढ़ के विकास में जो भी होसकता है कर के दिखाएंगे, इस मौके पर श्री अशोक सिंह-प्रान्त परियोजना प्रमुख-गोरक्षप्रान्त, जनार्दन सिंह-समाज सेवी,मुन्नू सिंह -पेशकार, बृजेश वर्मा-समाज सेवी इत्यादि लोग उपस्थिति रही।