आगरा से लखनऊ और अयोध्या जाने वाली बसों के किराए में आई कमी
- आगरा से लखनऊ और अयोध्या जाने वाली बसों के किराए में आई कमी
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
प्रयागराज को फाफामऊ से जोड़ने वाले चंद्रशेखर आजाद सेतु में भारी वाहनों की आवाजाही शुरू होने से मिली राहत
प्रयागराज से लखनऊ की दूरी एक बार फिर से 27 किलोमीटर घट गई है, जबकि राम की नगरी अयोध्या की दूरी भी 17 किलोमीटर कम हो गई है। दूरी घटने के साथ ही इन दोनों ही शहरों के लिए रोडवेज बसों से जाने वाले यात्रियों का किराया भी घट गया है। यह संभव हुआ है प्रयागराज को फाफामऊ से जोड़ने वाले चंद्रशेखर आजाद सेतु में भारी वाहनों की आवाजाही शुरू होने से। पुल की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे भारी वाहनों की आवाजाही के लिए शुक्रवार को खोल दिया गया।
दरअसल, गंगा पर बने चंद्रशेखर आजाद सेतु की मरम्मत कार्य के लिए उसमें भारी वाहनों की आवाजाही एक अप्रैल 2022 से बंद कर दी गई थी। इस दौरान रोडवेज की लखनऊ और अयोध्या रूट की जाने वाली बसों को डायवर्ट कर दिया। इन दोनों ही मार्ग पर संचालित बसें शास्त्री पुल, झूंसी, अंदावा चौराहा, सहसों बाईपास होते हुए चलाई जा रही थी। पुल की मरम्मत 30 अप्रैल तक हुई।