चोरों ने दिया रेलवे विभाग को खुला चैलेंज लाइट पिलर्स को गिरकर किया लाइट की चोरी

चोरों ने दिया रेलवे विभाग को खुला चैलेंज
लाइट पिलर्स को गिरकर किया लाइट की चोरी
आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता
खेतासराय जौनपुर
खेतासराय रेलवे स्टेशन के रास्ते में लगने वाले पिलर्स को गिरा कर रात में चोरों ने उसमें लगे हुए प्रकाश के उपकरणों को गायब कर दिया। सुबह लोगों ने देखा तो इसकी सूचना रेलवे प्रशासन और स्टेशन मास्टर को दी गई ।बताया जाता है कि जिन खम्भो को गिरकर चोरों ने लाइट के उपकरणों को गायब किया है उनकी कीमत लगभग रू 25000 है
क्षेत्र वासियों ने इस बारे में रेलवे प्रशासन और सीआरपीएफ का ध्यान आकर्षित करते हुए चोरों का पता लगाने के साथ-साथ बिजली के खम्भों को फिर से प्रकाशमान किए जाने की व्यवस्था करने के लिए ध्यान आकर्षित किया है ।साथ ही साथ ऐसे सामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी निगाह और रखवाली करने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर त्वरित गति से रोक लगाई जा सके । अन्यथा आए दिन इस तरह की चोरियां होती रहेगी। जिससे रेलवे का नुकसान तो होगा ही साथ ही साथ जनता को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।