वन विभाग के दसों रेन्ज में हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से

वन विभाग के दसों रेन्ज में हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जौनपुर । प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी के अधीन दसों रेन्ज में हरे पेड़ों की कटान बगैर अनुमति के धड़ल्ले से किये जाने की खबर मिली है जिससे आरामशीन संचालकों की चांदी होने लगी है हर रेन्ज में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जाता है करोड़ों का वजट खर्च करके लेकिन एक सर्वेक्षण में यह पाया गया कि पिछले छः सात वर्षों में लगायें गये एक भी पौधे मौजूद नहीं है किसी एक रेन्ज में यदि एकाध पौधे देखने को मिले भी तो वह संतृप्त नहीं हैं
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को आरोपित करते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जिससे राजकीय धन का खुला दुरूपयोग निरन्तर हो रहा है ।
आगे श्री शुक्ल सत्पथी ने मुख्य वन संरक्षक उ0प्र0लखनऊ को शिकायती पत्र भेजकर पूरे प्रकरण के जांच की मांग करते हुए कहा कि अधिकारियों में नैतिकता और जिम्मेदारी का हनन होता जा रहा है जो सरकार के लिए गंभीर चुनौती है ।