आगामी शिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत

आगामी शिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत
आइडियल इंडिया न्यूज़/Sarvesh kumar Srivastava
शक्तिनगर (सोनभद्र)। आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर शक्तिनगर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहत हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने कोहरौलिया शिव मंदिर व श्री शक्तेश्वर महादेव मंदिर में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था लगाने की मांग की। लोगों का कहना था कि कोहरौलिया स्थित शिवालय में आस-पास के हजारों शिव भक्त जलाभिषेक व पूजन करते हैं, वहीं मेले में काफी भीड़ होती है। इसी प्रकार विद्युत विहार स्थित शक्तेश्वर महादेव मंदिर में भोर से ही जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों की लंबी लाइन लगी रहती हैं और शाम को औघड़ दानी की भव्य विशाल बारात निकलती है, जिसमें अवांछनीय तत्व घुसकर किसी प्रकार की हुड़दंग न कर पाए इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था सुरक्षा की सुनिश्चित की जाए। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया कि पर्व में विघ्न डालने वाले, सड़क पर नशेड़ियों व हुडदंगियों से शक्ति से निपटा जाएगा किसी भी प्रकार की अवांछनीय हरकत कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में शिव मंदिर संचालन समिति शक्तिनगर के सचिव व अभियंता संत कुमार सिंह, ग्राम प्रधान कोटा बस्ती प्रमोद तिवारी, ग्राम प्रधान चिल्काटांड़ हीरा लाल, पूर्व ग्राम प्रधान चिल्काटांड़ रविंद्र यादव, अयोध्या गुप्ता, सोहेल खान, भारत भूषण अग्रवाल सहित क्षेत्र के तमाम जन मौजूद रहे।