बंद मकान का ताला तोडकर लाखों की चोरी,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

बंद मकान का ताला तोडकर लाखों की चोरी,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: मंण्डुवाडीह थाना अंतर्गत बरेका चौकी क्षेत्र के जलालीपट्टी गांव में अर्धनिर्मित मकान का ताला तोडकर लाखों के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंण्डुवाडीह पुलिस व एसीपी रोहनिया के साथ डाॅग स्क्वायड,एवं फारेंसिंक टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।मिली जानकारी अनुसार जलाली पट्टी निवासी गोविंद यादव सेना के जवान है। इस समय पटियाला में तैनात है। जलालीपट्टी में अर्धनिर्मित मकान में पत्नी वंदना अपने दो बच्चों के साथ रहती है।पत्नी वंदना दो मार्च को अपनी बहन की शादी में मीरजापुर गयी थी सोमवार ग्यारह बजे जब घर लौटीं तो मेन गेट का ताला बंद था। ताला खोलकर अंदर जाने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा है। कमरे का सामान अस्त-व्यस्त था। वंदना ने इसकी सूचना तुरंत मंण्डुवाडीह थाने को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंण्डुवाडीह पुलिस एसीपी रोहनिया के साथ डाॅग स्क्वायड एवं फोरेंसिंक की टीम भी पहुंची। डाग स्क्वाड कुछ दूर जाकर लौट आया। वहीं वंदना यादव ने बताया कि चोरों ने तीन चेन, सात अंगूठी, नथिया, मांगटीका, हार, कान के चार जोडे जेवर के साथ ही पचास हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया वंदना के अनुसार चोर छह लाख से अधिक का सामान ले गए।