शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को विभिन्न मांगों के साथ दिया पत्रक

शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को विभिन्न मांगों के साथ दिया पत्रक
आइडियल इंडिया न्यूज़ सुनील उपाध्याय राजा तालाब
वाराणसी राजातालाब सेवापुरी l ब्लॉक संसाधन केंद्र सेवापुरी पे एकत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों ने शिक्षा महानिदेशक को नामित विभिन्न मांगों के साथ एक पत्रक खंड शिक्षा अधिकारी को सौपा l जिसमें शिक्षकों ने शासन के द्वारा टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की सूचना ऑनलाइन मांगने के प्रति विरोध दर्ज कराया शिक्षकों ने पत्रक में कहा कि उन्हें सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाए l व राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिन का उपार्जित अवकाश तथा प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश और अर्ध आकस्मिक अवकाश दिए जाएं l इस बाबत शिक्षकों ने इसके पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को उक्त प्रकरण के बारे में अवगत कराया था लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई l पत्रक देने वालों में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी और कई शिक्षक मौजूद रहे ।।