राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Ansar Ahmad-जौनपुर शाहगंज
फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शिविर के तीसरे दिन छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला,रैली का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना था इस संकल्प के साथ चयनित गांव में जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक एवं सजक किया,इस अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश यादव ने निर्वाचन आयोग के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर लोगो का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मतदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है जो लोकतंत्र के प्रति हम सभी को सजग करता है। कार्यक्रम में मो सफीक ,बरखा गुप्ता ,अब्दुल रहमान, प्रियंका यादव ,मोहित कुमार, शगुन,महजबीन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि मतदान से हम सभी मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करते है।उक्त अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित दया गुप्ता, डॉ अनामिका पांडे ,ओमप्रकाश चौरसिया,पूजा रानी,निजामुद्दीन,भास्कर तिवारी, अमित श्रीवास्तव,राजकपूर यादव ,सुनीता यादव आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।