औघड़दानी की भव्य दिव्य बारात और मेले की तैयारी जोरों पर

औघड़दानी की भव्य दिव्य
बारात और मेले की तैयारी जोरों पर
साफ – सफाई, सजावट, बारात भव्यता हेतु विचार -मंथन
आइडियल इंडिया न्यूज़/अमरेश चंद्र मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष पूजा, अर्चना, अभिषेक व शक्तेश्वर महादेव मंदिर से निकलने वाले भूतभावन औघड़ दानी की बारात को लेकर मंदिर संचालन समिति की विचार मंथन बैठक सोमवार को शाम मंदिर परिसर में महादेव के संरक्षण एवं विजय कुमार दूबे की अध्यक्षता में आहूत हुई। जिसमें महाशिवरात्रि के दिन 8 मार्च की भोर से ही बाबा के जलाभिषेक हेतु आने वाले शिव भक्त महिला पुरुषों को सुलभ व सुरक्षित पूजन एवं जलाभिषेक कराने हेतु वैलिंटियर नियुक्ति, मेले को व्यवस्थित तरीके से लगवाने, बारात को लेकर साज – सज्जा, बाराती, रथ, बैंड बाजा व यात्रा में शामिल बारातियों के रास्ते में जलपान आदि पर विशेष मंत्रणा हुई। समिति ने सिविल अनुरक्षण विभाग द्वारा मंदिर की रंगाई पुताई समय से पूर्व कराए जाने के आश्वासन पर संतोष जताया। विदित हो कि विद्युत विहार स्थित इस मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर हर साल विशाल मेला लगता है और औघड़ दानी की दिव्य,भव्य बारात निकलती है जिसमें दूल्हे रूपी शिव शंभो के साथ नंदी, भृंगी, ब्रम्हा, विष्णु, देव, दानव, ऋषी, भूत, प्रेत, पिशाच, निशाचर सहित क्षेत्रीय नर नारी और भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों का हुजूम नाचते झूमते पूरे नगर में भ्रमण करता है। जगह जगह बारातियों की अगवानी व दूल्हे राजा की आरती उतार कर आशीष ले धन्य धन्य हो जाते हैं। बैठक में मंदिर संचालन समिति के सचिव जे पी कुशवाहा, सह सचिव संत कुमार सिंह, सी एस जोशी, अमरेश मिश्र,राम प्रकाश मिश्र,अंबुज शुक्ला, अनिल पांडेय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।