कराड के प्रसिद्ध उद्योजक संजय बदियाणि द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला उद्योजकों का किया गया सम्मान

कराड के प्रसिद्ध उद्योजक संजय बदियाणि द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला उद्योजकों का किया गया सम्मान
आइडियल इंडिया न्यूज़
विद्या मोरे ,कराड महाराष्ट्
हर साल की तरह इस साल भी कराड, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध उद्योजक संजय बदियाणि ( बदियाणि स्टील) और जेएसडब्ल्यू सिमेंट की और से महिला दिन के उपलक्ष मे सभी महिला उद्योजको का सन्मान किया गया. बिल्डिंग मटेरियल क्षेत्र में महिलाओ ने अपनी सुझबूझ से बहुत ही अच्छा काम करते हुए समाज के सामने एक आदर्श पेश किया है. उनके इस कार्य की सराहना करते हुए बदियाणि स्टील और जेएसडब्ल्यू सिमेंट को बडी ही खुशी का एहसास होता है. इस कार्यक्रम के लिए संजय बदियाणि( डिस्ट्रीब्यूटर जेएसडब्ल्यू सीमेंट), जेएसडब्ल्यू सिमेंट के कोल्हापूर ब्रांच हेड तरुण बत्रा, सातारा जिल्हे के सेल्स ऑफिसर श्री सुमित पवार एवम सीए राज बदियाणि उपस्थित थे.
कराड महाराष्ट्र से श्रीमती विद्या मोरे की रिपोर्ट