06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

नई दिल्ली द्वारका में स्थित प्राेग्नोसिस लैबोरेट्रीज में महिला दिवस मनाया गया

0
IMG_20240309_102550_369

नई दिल्ली द्वारका में स्थित प्राेग्नोसिस लैबोरेट्रीज में महिला दिवस मनाया गया

महिलाएं घर के बाहर भी हर क्षेत्र में अपनी कीर्ति स्थापित कर रही हैं – डा. सड़वानी

आइडियल इंडिया न्यूज़

डा ए के गुप्ता द्वारका नई दिल्ली

8 मार्च नई दिल्ली द्वारका में स्थित प्राेग्नोसिस लैबोरेट्रीज में महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर लैबोरेट्रीज के डायरेक्टर डॉ.स्मिता सड़वानी ने कहा कि यह दिन एक तरफ जहां नारीत्व का जश्न मनाने का मौका देता है तो वही यह महिलाओं से जुड़े गंभीर मुद्दों को उजागर करने का भी दिन है। स्वास्थ्य हमेशा से ही महिलाओं से जुड़ा एक अहम मुद्दा रहा है। अक्सर घर और ऑफिस के काम और जिम्मेदारियॊ के बीच महिलाएं अपनी सेहत को नजर अंदाज कर देती है जिसकी वजह से कई स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो जाती हैं। इन समस्याओं के बारे में समय रहते इसकी पहचान कर इसे रोका जा सकता है। भारत में महिलाओं का होने वाली आम स्वास्थ्य समस्या ब्रेस्ट कैंसर, जो एक गंभीर बीमारी है, पीसीओएस महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है जो रिप्रोडक्टिव हेल्थ और हार्मोनल बैलेंस को प्रभावित करती है, थायराइड डिसऑर्डर महिलाओं में सबसे आम है। थायराइड हार्मोन के असंतुलन से थकान से लेकर वजन में उतार चढ़ाव हो जाती है तथा एनीमिया भी गंभीर समस्या है, यह महिलाओं के लिए घातक व जानलेवा साबित होती है। इसी तरह ऑस्टियोपोरोसिस से बोन टूटने का खतरा बढ़ जाता है। इसी क्रम में लैब के सीनियर पैथोलॉजिस्ट डॉ दीपक सड़वानी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं औरतों का कोई घर नहीं होता लेकिन सच तो यह है कि औरतों के बिना कोई घर नहीं होता। साइकाइट्रिक डॉ सिद्धांत ने कहा कि महिलाओं के इलाज के साथ-साथ सोमैटिक सिंपटम डिसऑर्डर का भी आकलन बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य का देखभाल एवं उपचार इस डिसऑर्डर पर बहुत ज्यादा निर्भर होता है। लैब के सीनियर रेडियोलॉजी डॉ अमित जायसवाल ने कहा कि यह एक ऐसा दिन है जब महिलाओं को राष्ट्रीय, जातीय, भाषाई, संस्कृतिक, आर्थिक या राजनीतिक विभाजनों की परवाह किए बिना उनकी उपलब्धियो के लिए पहचाना जाता है जो बहुत ही सराहनीय है। लेबोरेटरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर मयंक मदन ने कहा कि यह दिन महिलाओं के योगदान उनके त्याग और साहस को समर्पित है। गौरतलब है कि आज महिलाएं घर के बाहर भी हर क्षेत्र में अपनी कीर्ति स्थापित कर रही हैं कला से लेकर खेल, बिजनेस, साइंस से लेकर टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में झंडे गाड़े हैं। उनके इसी योगदान और साहस को महत्व, सम्मान, सेल्यूट देने के लिए पूरी दुनिया मे इस दिन महिला दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed