पांच साल लग गए प्रशासन को अतिक्रमण के विरुद्ध सक्रिय होने में

पांच साल लग गए प्रशासन को अतिक्रमण के विरुद्ध सक्रिय होने में
खड़िया नाउटोले के अवैध निर्माण पर 11मार्च को गरजेगा बुल्डोजर
13जनवरी 19 के पत्र पर 11मार्च 24 को अमल की संभावना
आइडियल इंडिया न्यूज़/अमरेश चंद्र मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र)। पूरे ऊर्जांचल में भू माफियाओं का दबदबा कायम है। परियोजनाएं पुलिस एवं प्रशासन की असहयोगात्मक भूमिका से त्रस्त होकर बार बार गुहार लगाने के नाम पर पत्र लिखकर अपनी ड्यूटी निभा रही हैं ।इसका ज्वलंत उदाहरण है एनसीएल खड़िया परियोजना कार्मिक विभाग द्वारा अपने पत्रांक राजस्व/2019/2589 दिनांक 13/01/2019 को उप जिलाधिकारी दुद्धी सोनभद्र को लिखित शिकायत से अवगत कराया की खड़िया परियोजना की भूमि पर ग्रामवासियों मोहनलाल पुत्र प्रहलाद, पिंकू पुत्र हीरामन, ललिता पुत्री प्रहलाद, विजय पुत्र लखन, सरस्वती पत्नी प्रहलाद, चंदा देवी पत्नी राम आधार, जंग बहादुर पुत्र राम आधार, संगीता पुत्री प्रहलाद, प्रहलाद पुत्र हीरामन, प्रियंका पत्नी महेंद्र, मुन्नालाल पुत्र हीरामन, भगवान सिंह पुत्र राम नगीना सिंह, दान बहादुर सिंह, राजेश सोनी पुत्र बुद्धू सोनी, पुरुषोत्तम पुत्र फुद्दू , राजाराम गुप्ता पुत्र नथई, लाल धारी सिंह पुत्र छोटकन सिंह, सर्वजीत जायसवाल पुत्र लाल जी एवं कांति चौबे पुत्र देवधारी चौबे आदि द्वारा उसकी खदान क्षेत्र की जमीनों पर जबरन कब्जा कर अवैध रूप से निर्मित मकान निर्माण कर रहे हैं जिसे मुक्त कराए जाने बाबत मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं ध्वस्तीकरण की तिथि नियत किए जाने की आवश्यकता है कार्मिक विभाग द्वारा दिए पत्र पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों ने पक्के निर्माण कर लिए। अब पांच वर्ष बाद उप जिलाधिकारी दुद्धी के पत्र संख्या 57 / आoलिo /2024 दिनांक 5मार्च द्वारा तहसीलदार दुद्धी अमित कुमार सिंह को उक्त अवसर पर पुलिस एवं क्षेत्रीय लेखपालों के साथ निर्धारित स्थल पर मौजूद रहें जिससे अतिक्रमण पर बुल्डोजर की कार्यवाही शुरू किया जाए। उक्त इलाके में माइक से ध्वस्तीकरण की चेतावनी उद्घोषित किए जाने से रहवासियों की नींद उड़ गई है और वो इस विपदा से राहत हेतु जुगाढ़ में लग गए हैं अब 11मार्च को हीं स्पष्ट होगा कि बुल्डोजर या जुगाड़ में कौन सफल होता है।