बुढ़नपुर में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
आजमगढ़,,बुढ़नपुर में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के आयोजक दिनेश कुमार सिंह बीएसएफ कमांडेंट द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कबीर सम्मान पुरस्कार प्राप्त श्री रमाशंकर सिंह तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्यभूषण डॉक्टर राजाराम सिंह रहे मंचासीन
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय कुमार पांडेय आजमगढ़
पूर्वांचल प्रहरी परिवार के तत्वावधान में हांसापुर सनूप बुढ़नपुर में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कबीर सम्मान पुरस्कार प्राप्त श्री रमाशंकर सिंह तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्यभूषण डॉक्टर राजाराम सिंह एवं कार्यक्रम के आयोजक दिनेश कुमार सिंह बीएसएफ कमांडेंट द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया तत्पश्चात लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्य एवं लोक गायन की प्रस्तुति की गई उसके पश्चात एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता साहित्य भूषण डॉक्टर राजाराम सिंह ने किया सर्वप्रथम मां सरस्वती की आराधना सुप्रसिद्ध कवि भालचंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया इसके पश्चात कवि सम्मेलन का प्रारंभ हुआ । साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे ने”तुम्हारी दुश्मनी भी तुमसे खूबसूरत है, झलक रही है कई दिन से दोस्ती की तरह”सुना कर समां बांध दिया। विजयेंद्र प्रताप श्रीवास्तव करुण ने”ढोल बाजे गांव गांव नाच उठे पांव पांव ताल खड़ताल झांझ सांझ को जगाई है।” सुना करके कविसम्मेलन को होली के रंग में भर दिया। राष्ट्रीय स्तर की गजलकार डॉ आशा सिंह ने”अपने हिस्से की बातें कहो तो सही।
जैसे अंदर हो बाहर रहो तो सही।”सुना करके कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान किया। सुप्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती स्नेहलता राय ने “सोनवां पसरि गइलैं सगरो सिवनवां चइत मसवां।
मन में हरषै किसनवां चइत मसवां।”सुना करके फागुन के बाद आने वाले चैत्र महीने का आभास करा दिया। इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध गीतकार भालचंद्र त्रिपाठी डॉ ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ताज आज़मी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर राजाराम सिंह ने अपने हिस्से का का पाठ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के पहले सत्र का संचालन विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव तथा कवि सम्मेलन का संचालन डॉक्टर ईश्वर चंद्र त्रिपाठी जी ने किया। अंत में आभार प्रकट करते हुए आयोजक संयोजक दिनेश कुमार सिंह ने आए हुए सभी आमंत्रित एवं सम्मानित जनों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया तथा प्रतिवर्ष इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित करने का वादा करते हुए कहा किया यह मेलजोल भाई चारा और सद्भाव का त्यौहार है इसे हम इसी प्रकार मनाना चाहिए। साथ ही अपने पूर्वांचल के सभी सम्मानित जवानों को सम्मानित करते हुए उन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रमाशंकर सिंह आयोजित कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। तथा प्रतिवर्ष इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए इसकी अपेक्षा भी की तथा आयोजन मंडल को ढेरों ढेरों साधुवाद दिया।
इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे सरस एवं काव्य मंच के मशहूर संचालक शिक्षक विजय श्रीवास्तव करूंण ने कवि सम्मेलन के संयोजक कमांडेंट बीएसएफ श्री दिनेश सिंह को संगठन की वार्षिक पत्रिका आइडियल इंडिया भेंट कर सम्मानित किया।