तालाब की सफाई और चकमार्ग पर अधूरे नाले का निस्तारण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया
तालाब की सफाई और चकमार्ग पर अधूरे नाले का निस्तारण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम गुप्ता श्रावस्ती
बहराइच के ब्लॉक चितौरा के अंतर्गत कमोलिया गांव में चक मार्ग पर नाला निर्माण कराया गया है
भीष्म उर्फ सोनू ने बताया है कि लगभग 10से 15 साल पहले खसरा संख्या 439 तो बिल्कुल पटकर निर्माण कार्य पूरा हो गया है जिसमें काशीराम तिवारी आदि ने तालाब पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है इसलिए नवीन हरिजन आबादी और 939 खसरा नंबर पर चकमार्ग है।और वो मौके पर ग्रामवासी में फसल उगा रहे हैं और उसी चकमार्ग पर बड़े नाले को बनाया । केवल छोटे से तालाब तक जो बरसात के समय बीच में स्थित खेत में अधिक पानी भर जाया करता है क्योंकि गांव का तालाब समाप्त है इसलिए सोनू का कहना है कि जब जबरन अपनो के खातिर नाले को बनाया है और तालाब में पानी भर जाने पर लोग पूर्व मार्ग, उत्तर चकमार्ग को काटकर पानी निकालते हैं फिर सभी हरिजनों के अंदर घर तक पानी भर जाता है इसलिए उस तालाब की सफाई और चकमार्ग पर अधूरे नाले का निस्तारण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।