आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन देवीपाटन मंडल द्वारा होली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन 23 मार्च को श्रावस्ती में

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन देवीपाटन मंडल द्वारा होली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन 23 मार्च को श्रावस्ती में
आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम मद्धेशिया मंडल ब्यूरो श्रावस्ती
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दिनांक 23 मार्च रविवार को दिन में 2:00 बजे से होली मिलन समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन का आयोजन गिलौला के आर्य समाज मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे सरस एवं प्रांतीय अध्यक्ष विवेक कुमार पांडे उपस्थित रहेंगे ।कार्यक्रम का उद्घाटन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संपादक आइडियल इंडिया न्यूज़ डॉ प्रमोद वाचस्पति द्वारा संपन्न किया जाएगा । बताते चलें कि इस अवसर पर होली मिलन के साथ-साथ पत्रकार सम्मेलन भी किया जाएगा। जिसमें जनपद श्रावस्ती सहित बलरामपुर, गोंडा, बहराइच , बस्ती, अयोध्या एवं अन्य जनपदों के पत्रकार उपस्थित रहेंगे। क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियो में क्षेत्रीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष ,ब्लॉक प्रमुख व अन्य राजनीतिक दलों के संबंधित सम्मानित पदाधिकारीयों की सहभागिता होगी ।इस अवसर पर देवीपाटन मंडल के 20 मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित दैनिक जागरण व अन्य समाचार पत्रों के हाकरो का भी सम्मान किया जाना है। उक्त आशा की जानकारी कार्यक्रम संयोजक एवं आयोजक देवी पाटन मंडल अध्यक्ष सीताराम मद्धेशिया व जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने देते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी आमंत्रित माननीयों से समय से उपस्थित होने की अपील की है।