थाना अध्यक्ष गिलौला जय हरी मिश्रा ने हल्का के दरोगाओं के पेंच कसे-

थाना अध्यक्ष गिलौला जय हरी मिश्रा ने हल्का के दरोगाओं के पेंच कसे-
आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम मद्धेशिया श्रावस्ती
श्रावस्ती।थाना अध्यक्ष गिलौल, गिलौला प्रभारी निरीक्षक गिलौला ने अपने मातहतों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। जाति धर्म आदि आधार पर कोई भेद नहीं होना चाहिए ,क्षेत्र में किसी भी प्रकार का दंगा ना हो तथा दंगा फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। यह निर्देश हल्का वालों को दिया गया है ईद का पर्व मेल मिलाप का है सभी खुशी से मनाएं त्यौहार ईद।