एक माह के अंदर एक्शन लेटर निर्गत कराने में कैमूर डीएम विफल जनमानस में उभरी उनकी स्वच्छ छबि अब होने लगी धूमिल

एक माह के अंदर एक्शन लेटर निर्गत कराने में कैमूर डीएम विफल
जनमानस में उभरी उनकी स्वच्छ छबि अब होने लगी धूमिल
जेडीयू कार्यकर्ता नाराज
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता कैमूर बिहार
जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता
कैमूर/भभुआ।जेडीयू कार्यकर्ताओं की कैमूर डीएम सावन कुमार से मिलकर शिकायत पत्रों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के मामला पर डीएम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से अब जनमानस में उनकी भद्द पीटने लगी है।बतादे की पिछले माह जेडीयू नुआंव के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने डीएम को आवेदन देकर बताया कि आवेदन पत्र सह परिवाद पत्र ओएस कार्यालय में रिसीव कराने के बाद यह पत्र किस अधिकारी के पास कार्रवाई हेतु प्रेषित है,और उस पर क्या कार्रवाई की गई इसकी कोई जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं दी जा रही है।यहां तक कि जनशिकायत कोषांग से निर्गत पत्र को भी कनीय अधिकारी तरजीह नहीं दे रहे है।जबकि पूर्व जिलाधिकारियों के कार्यकाल में आवेदकों को 30 दिन के अंदर कृत कार्रवाई पत्र भेजी जाती थी।उन्हें इस व्यवस्था को सुदृढ़ रूप से लागू करने की डीएम से आग्रह किया था।तत्पश्चात डीएम ने जेडीयू नेता को आश्वस्त किया था कि इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को इंट्रक्शन जारी किए जाएंगे।परंतु उनका आदेश हवा हवाई साबित हो रही है।ऐसे में अब उनके कार्यशैली पर सवाल उठाना लाज़िम है।जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र देव का कहना है कि पहले डीएम ने अधिकारियों को हड़काया फिर सेटिंग हो जाने के बाद अब अपने असली रूप में आ गए है।वही इस संदर्भ में डीएम का पक्ष लेने हेतु उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई,लेकिन संपर्क नहीं हो सका जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।