नुआंव एमओ को एक हाथ में रकम दो, दूसरे हाथ से राशन कर्ड लो, की कार्यशैली की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरो पर

नुआंव एमओ को एक हाथ में रकम दो, दूसरे हाथ से राशन कर्ड लो, की कार्यशैली की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरो पर।
जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष की शिकायत के बाद भी एसडीओ द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से उनकी संलिप्तता भी संदेह के घेरे में।
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता कैमूर बिहार
नुआंव/कैमूर।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी टीपू सुल्तान की कार्यशैली की चर्चा इन दिनों राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही है।चर्चाओं के अनुसार एक हाथ में एमओ को 3 हजार से 5 हजार रुपया दो और दूसरे हाथ से राशन कार्ड ले जाओ कि फार्मूला आम हो गई।परंतु आश्चर्य की बात यह है कि लिखित शिकायत के बाद भी मोहनिया एसडीओ चुप्पी साधे हुवे है।जिससे उनकी संलिप्तता भी अब संदेह के घेरे में नजर आ रही है।इस संबंध में जेडीयू नुआंव के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पात्र लोगों का राशन कार्ड रद्द कर अपात्र लोगों का राशन कार्ड धड़ले से एमओ की अनुशंसा पर मोहनिया एसडीओ द्वारा बनाया जा रहा है।एमओ द्वारा कार्यालय को अक्सर बंद रखा जाता है,जब दलाल व बिचौलिया संपर्क कर कार्यालय पहुंचते है,तब एमओ कार्यालय में आकर उनके रहने तक कार्यालय में बैठ फिर रफूचक्कर हो जाते है।एमओ के बराबर दलालो से घिरे रहने के कारण लाभार्थियों को अपने कार्य कराने में नाकों चना चबाने पड़ रहा है।इस संबंध में पूछे जाने एमओ ने आरोपों को निराधार बताया जबकि एसडीओ ने बताया कि जेडीयू प्रखंड द्वारा शिकायत मिली है,जिसकी जांच बीडीओ नुआंव से कराई जाएगी।