डीएम ने नुआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों को दिया कई आवश्यक निर्देश

डीएम ने नुआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
अधिकारियों को दिया कई आवश्यक निर्देश
उधर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने इसे महज खाना पूर्ति बताया
आइडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरो डेस्क पटना
नुआंव/कैमूर।जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।और मातहत अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।लेकिन डीएम ने अपने औचक निरीक्षण में क्या पाया और क्या निर्देश दिया इसका प्रशासनिक स्तर पर खुलासा नहीं किए जाने से जेडीयू कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है।अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे बताया कि वर्तमान में डीएम भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में नकारा साबित हो रहे है।बीडीओ कार्यालय में योजनाओं में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत साक्ष्य के साथ फाइलों में दम तोड़ रही है।अंचल कार्यालय में परिमार्जन प्लस के आवेदन महीनों से लंबित पड़े हुवे है,जो पोर्टल पर स्पष्ट रूप से दिख रहे है।मनरेगा कार्यालय में तालाब के जीर्णोद्वार पशु शेड बहा खुदाई इत्यादि कार्य में लूट खसोट मची हुई है।जिसकी शिकायत प्रमुख ने खुद लिखित रूप से कर रखी है।बाल विकास परियोजना कार्यालय में में भी शिकायती पत्र संचिका की शोभा बढ़ा रहे है,जो खुद डीएम के द्वारा भेजे गए है। एमओ कार्यालय में मोटी रकम लेकर अपात्र लोगों का राशन कार्ड बनाने की शिकायत भी सुर्खियों में है।यानी हर विभाग में शिकायतों की इतनी लंबी फेहरिस्त होने के बाद भी दिखाइ न देना लक्ष्मी प्रसाद के सेवन से उनकी आंखों में दिनौनी की ठेठ देहाती कहावत को चरितार्थ करता है।निरीक्षण के क्रम में बीडीओ गुलशन कुमार सीओ दिलीप कुमार पीओ राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।