भ्रष्टाचार में लिप्त एमओ कार्यालय के ऑपरेटर को डीएम से बर्खास्त करने की मांग एमओ पर भी हो कार्रवाई

भ्रष्टाचार में लिप्त एमओ कार्यालय के ऑपरेटर को डीएम से बर्खास्त करने की मांग एमओ पर भी हो कार्रवाई
जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्र,कहा नहीं तो होगा आंदोलन
आइडियल इंडिया न्यूज
नुआंव/कैमूर।जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष ने डीएम को पत्र भेजकर भ्रष्टाचार में लिप्त मार्केटिंग ऑफिसर कार्यालय नुआंव के कंप्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त करने की मांग करते हुवे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर भी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।इस संबंध में उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी टीपू सुल्तान एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अपने कार्यालय को अपने द्वारा पोषित तथाकथित दलालों को गिरवी रख दिया है।एसडीओ मोहनिया राकेश कुमार के नाक के नीचे जारी यह खेल में उनकी खुली छूट एमओ को मिलने से ये सारे नियम कानून को ताक पर रख विभागीय कार्यालय को यह अपना राख रसूख का अड्डा बना लिया है।सूत्र बताते है कि तीन से 5 हजार रुपया लेकर अपात्र लोगों का राशन कार्ड धड़ल्ले से बनाया जा रहा है।इसके लिए पात्र लोगों को बलि का बकरा बनना पड़ रहा है।बताया जाता है कि यह रिश्वत की रकम में 1 हजार रुपए की हिस्सेदारी एसडीओ कार्यालय की भी होती है।नाम न छापने की शर्त पर एक डीलर ने बताया कि प्रतिमाह प्रति डीलर 5 हजार रुपया एमओ को देना पड़ता है,जो डीलर नहीं देते उन पर फर्जी आरोप मढ़ कर एसडीओ को रिपोर्ट भेजी जाती है।जहां की स्थिति और भयावह है,एसडीओ धमकी देते है 25 हजार दो नहीं तो दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी।प्रखंड अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व में भी डीएम को शिकायती पत्र दिया गया था,तब डीएम ने जांच करवाकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।लेकिन आज तक जांच ही नहीं हुई।उन्होंने डीएम को भी कटघरे में खड़ा करते हुवे कहा कि इनके द्वारा स्थापित भौकाल अब धीरे धीरे आम आवाम में बेनकाब होने लगी है।