सरस्वती शिशु मंदिर नुआंव के भैया बहनों ने हिंदू नव वर्ष का किया स्वागत बाजार में सायकिल फेरी निकाल चैत्र प्रतिपदा के महत्व के प्रति लोगों को किया जागरूक

सरस्वती शिशु मंदिर नुआंव के भैया बहनों ने हिंदू नव वर्ष का किया स्वागत
बाजार में सायकिल फेरी निकाल चैत्र प्रतिपदा के महत्व के प्रति लोगों को किया जागरूक
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता कैमूर बिहार
नुआंव/कैमूर।सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने चैत्र प्रतिपदा सनातन सह वैदिक धर्म के नए साल का स्वागत जश्न के साथ किया।एवं स्थानीय बाजार में सायकिल फेरी निकाल कर लोगों को इसके महत्व के प्रति जागरूक किया।जहां कई व्यवसायियों ने इनके जुलूस को जलपान कराकर इनका हौसला अफजाई किया।प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्रों ने प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रदीप गुप्ता के मुख्य मार्ग स्थित प्रतिष्ठान पर नुक्कण नाटक का आयोजन कर यह संदेश दिया कि सनातन धर्म शाश्वत यानी सदा विराजमान रहने वाला धर्म है।जिसके साथ मुगल एवं ब्रिटिश काल में छेड़ छाड़ कर इसके संस्कृति पर कुठाराघात किया गया है।जिस पर पुनः लौटने की जरूरत है। भैया बहनों ने लोगो से हिन्दू नव वर्ष को मनाने एवं अंग्रेजी वर्ष को त्यागने की अपील की।इस मौके पर स्कूल के सचिव मन मन गुप्ता उपस्थित थे।